: एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा को पांच दिनों से घेर रखा है पुलिस ने
जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर करेंगे काम
इसी तरह से डाक्टर भारती गोरती मिंज, विजय कुमार, डाक्टर शशि भूषण महतो, विक्रम चंद्र प्रधान, डाक्टर सुंदर मोहन सामड को नामित किया गया है. आपातकालीन चिकित्सा सेवा में डाक्टर अजय कुमार व आशीष कुमार, होम आइसोलेशन में डॉक्टर बीवी तोपनो एवं सहायक में राज नंदन कुमार शशि, एंबुलेंस की उपलब्धता में डीएस डाक्टर ओपी गुप्ता एवं अतिरिक्त सहायक में बनरंजन सिन्हा नोडल अधिकारी बनाए गए हैं. उक्त पदाधिकारी जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर कार्य संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे. इसे भी पढ़ें: भीड़तंत्र">https://lagatar.in/punishment-for-mob-lynching-a-minor-was-tied-up-and-beaten-for-24-hours-on-charges-of-mobile-theft/">भीड़तंत्रकी सजा : मोबाइल चोरी के आरोप में 24 घंटे तक नाबालिग को बांधकर पीटा [wpse_comments_template]